Breaking Newsबिहार
महुआ जैसे छोटे कस्बे मे शिशुओं के लिए अस्पताल खुलना हर्ष की बात:मुकेश रौशन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार वैशाली।महुआ जैसे छोटे शहरो मे नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए बच्चा अस्पताल खुलना हर्ष का विषय है।यह बाते महुआ के नवनिर्वाचित विधायक डाँ मुकेश रौशन ने महुआ पातेपुर रोड के फुदेनी चौक स्थित सागर सेवा सदन एवं बच्चा अस्पताल के उद्धाटन के मौके पर कहीं।
अस्पताल का उद्धाटन डाँ रौशन के अलावे राजद नेत्री डाँ कविता सुमन एवं डाक्टर अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर आगत अतिथियों को अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डाक्टर अनिल कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया।उक्त मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव,डाँटीएन सुमन,चंद्र भूषण राय,डाँ ललित घोष,रणविजय यादव,रामाशंकर यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।