Breaking Newsउतरप्रदेश

देशी राखी बांधेगी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की दीदियां

देशी राखी बांधेगी  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की दीदियां

मनोज कुमार राजौरिया इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद इटावा में संचालित समूह की दीदियां अपने हाथों से बनी देशी राखी भाइयों की कलाई पर बांधेगी।

Uttar Pradesh News

बृज मोहन अम्बेड, उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि भाईयों और बहनों को एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व बोध का त्योहार रक्षा-बन्धन है। आजीविका मिशन के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है।

दीपेंद्र सिंह तोमर जिला मिशन प्रबन्धक आजीविका ने बताया कि इस दिन राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। महिलाएं अपनी पसन्द की राखी बनाने में सक्षम है। नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि रक्षा-बंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह भाई-बहन के प्रेम और कर्तव्य के सम्बन्ध को समर्पित है।

विकासखंड बढ़पुरा के ग्राम बाबा के नगला में उमंग महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत राधा समूह की कुशमा, मंजू, उर्वशी, प्रीति, मालती, सीता, सरला, अनीता आदि समूह सखी लता कुमारी के नेतृत्व में रेशमी राखी बना रही है। स्वदेशी सामानों की मांग बढने के कारण इन लोगों ने खुद से राखी बनाने का निर्णय लिया। लता ने बताया कि लोकल मार्केट से ही धागा, मूंगा, कड़ी खरीद कर लाती है। इसके लिए समूह से ₹10000 की निकासी की गई है।

अखिलेश यादव एडीओ आईएसबी ने कहा कि समूह में 12 दीदी हैं। सभी 2014 से जुड़ी है। सभी तरह के फंड प्राप्त हो चुके हैं। सभी दीदी मिलकर कोई धागा काटती है, कोई मूंगा का लच्छी बनाती है और सेनेटाइज करके पैकिंग करती है। लाता ने एक राखी बनाने पर दीदी को ₹2 दिया जाना निर्धारित किया है। राखी की बाजार में 5 से ₹25 तक की है। महिलाओं ने स्वदेशी राखी बनाने और उपयोग करने की अपील की।

इनके सफल प्रयास के लिए डीएमएम विप्लव भूषण ,डीएमएम संतोष कुशवाहा, नीहारिका शुक्ला, आशुतोष सिंह चौहान , कृष्णकान्त चौधरी ने बधाई दी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स