संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के अतर्गत गुलरिया घाट के समीप ग्राहको को सुविधा को देखते हूए यहां पर उतर बिहार ग्रामीण बैक के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्धाटन बैक के शाखा प्रबंधक पंकज परमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया।उद्धाटन के पश्चात उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि ग्राहक सेवा केन्द्र खुलने से आसपास के लोगों के अलावा ग्रामीणो को काफी पैसा जमा और निकासी करने मे काफी सुविधा उपलब्ध होगी।साथ ही ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खोलने जमा निकासी एवं किसी भी शाखा से आँनलाइन अ़तरण की सुविधा मिलेगी वही सीएसपी इंचार्ज गणेश कुमार ने सभी अतिथियों को भव्य स्वागत करते हूए कहा की ग्राहक सेवा के खुलने के बाद ग्राहको को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मै प्रयत्न करेगें।