Breaking Newsबिहार
Bihar New : सोनपुर मे 129लोगों के जिंच मे एक भी संक्रमित की नही हूई पहचान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगाजल सेमरा अनुमंडल अस्पताल मे रैपिट किट से मंगलवार के दिन129लोगों को जांच किया गया जिसमें एक भी संक्रमित की पहचान नही हूई।इस बात की जानकारी देते हूए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल के पूर्व कोरोना नोडल अधिकारी डाँ अभिषेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि रैपिट कीट से कोरोना की जांच 129लोगों को किया गया जिसमें एक भी संक्र की पहचान नही हूई है।अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डाँ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को वैक्सीन आ गई है बुधवार के दिन एएन एम ट्रेनिग सेंटर पर वैक्सीन लोगों को दी जाएंगी उन्होंने यह भी बताया कि पर्याप्त मात्रा मे वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों मे मोबाईल वैक्सीन वैन पहुंच कर बुथ स्तर पर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।