Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra news -आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आइकोनिक फाउंडेशन का मिशन — “एक व्यक्ति–एक पौधा”

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा, सोमवार।
पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति के संदेश के साथ आइकोनिक फाउंडेशन ने सोमवार को कैलास मंदिर के पास “पेड़ लगाओ अभियान” की शुरुआत की। अभियान का शुभारंभ महंत निर्मल गिरी ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण दे सकते हैं।”

इस अवसर पर फाउंडेशन की महासचिव एवं सुप्रसिद्ध गायिका मनु कौर ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। आइकोनिक फाउंडेशन समाज को इस दिशा में प्रेरित करने का कार्य कर रहा है।”

संस्था के अध्यक्ष दलबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना है।” उन्होंने आगे कहा कि संस्था जल्द ही “एक व्यक्ति–एक पौधा” मिशन के तहत विशेष अभियान शुरू करेगी।

राजबीर कौर भुल्लर ने कहा कि बच्चों और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ना बेहद आवश्यक है ताकि उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।

कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों, पर्यावरणप्रेमियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर त्रिवेद सिंह भुल्लर, राजदीप सिंह ग्रोवर, शुभम गिरी, सुनील गोस्वामी, अभिषेक गिरी, कृष्णा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और “हर घर हरियाली” का संदेश दिया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को पौधों की नियमित देखभाल और उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स