Prayagraj News: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा

रिपोर्ट: विजय कुमार
बैठक का आयोजन । प्रयागराज के संगम सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2025’’ के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
स्वच्छता पखवाड़े की रूपरेखा
जिलाधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
शपथ एवं भागीदारी
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि वे
श्रमदान के जरिए घर एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई करें
अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें
सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाएं
विभागों को निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना के अनुसार सभी कार्यक्रम समय पर संपन्न कराए जाएं।
मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारीगण, एसीपीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह पखवाड़ा महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलकर स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देगा।