प्रयागराज: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 17 से 19 सितंबर तक रोजगार मेला

रिपोर्ट: विजय कुमार
रोजगार मेला का आयोजन
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 17 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज (निकट सर्किट हाउस) परिसर में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
600 से अधिक पदों पर भर्ती
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां लगभग 600 पदों पर भर्ती करेंगी।
पात्रता: हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण उम्मीदवार
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
पंजीकरण कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना पंजीकरण करना होगा।
प्रतिभाग करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी अंकपत्रों व जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
अभ्यर्थी रिक्तियों का विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर देख सकते हैं।
मेले में भाग लेने पर यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
प्रयागराज के युवाओं के लिए यह रोजगार मेला नौकरी का सुनहरा अवसर है।