संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ के गांधी मैदान मे खेले एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरा क्वार्टर फाईनल मैच देसरी बनाम पहाड़पुर के बीच खेला गया।जिसमे पहाड़पुर की टीम ने देसरी को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश पा लिया।जिसमें टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहाड़पुर की टीम निर्धारित20ओवरो मे 06विकेट के नूकसान पर176रन बनाए।वही लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी देसरी की टीम पहाड़पुर के तेज और फिरकी गेदबाजो का सामना नही कर सकी और17’1ओवरो मे131रन बनाकर आँल आउट हो गयीं।इस प्रकार पहाड़पुर की टीम ने 45रनो से इस मैच को जीत लिया।मैन आँफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के शशि कुमार को उनके सर्वाधिक33रन बनाने और 2विकेट प्राप्त करने के लिए दिया गया।बताते चले की यह टूर्नामेंट20-20ओवरो का खेला जा रहा है।उक्त टूर्नामेंट मे विजेता टीम को 21हजार तथा उपविजेता टीम को 11हजार रूपये की नकद धन राशि दी जाएगी।टूर्नामेंट के सफल संचालन मे आयोजक मंडल के भाईजान, रौशन कुमार, सुमित सहंगल,राजकमल जायसवाल, विक्रम कुमार, मो,नौशाद अर्पणा जायसवाल, मो,आसिफ,समोद कुमार, सोनु कुमार, अमित,गोल्डी दीपक आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।