संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-बिहार विद्दालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा2021की परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई जिसमे सोनपुर मे बनाये ग्ए10परीक्षा केन्द्रों पर कुल7530 परीक्षार्थी यो ने परीक्षा भवन मे प्रवेश किया।सभी परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण माहौल मे परीक्षा संपन्न हूआ।वही कदाचार करते जहांगीर पुर मध्य विद्दालय से 2छात्रो को निलंबित कर दिया गया।इस संबंध मे डीसीएलआर शिव रंजन ने बताया कि सड़क मार्ग जाम होने को लेकर सुबह मे परीक्षार्थी यो को केन्द्र पर पहुंचने मे थोड़ी परेशानी हूई।परीक्षा के लिए10केन्द्र मे से6केन्द्र महिला परीक्षार्थियों के लिए तथा4केन्द्र पुरूष परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया था।सड़क जाम को लेकर इंटर के परीक्षार्थियों को पहले दिन ही सेटर पर पहुंचने मे काफी फजीहत हूई।सिताब गंज बाजार स्थित सड़क पर रामदूत बस खराब हो जाने से जाम लग गया।देखते ही देखते सड़क के दोनो किनारे गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।एन्एच19जाम हो जाने के कारण सैकड़ो परीक्षार्थी नवनिर्मित फोरलेन के माधयम से सोनपुर पहुंचे।हालांकि सभी परीक्षार्थी समय से केन्द्र पर पहुंच गये थे।