Bihar News: अररिया पलासी में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी, हथियार के साथ गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता
पलासी पुलिस के बारे मैं अक्सर लोगो मैं यह धारणा है कि पुलिस घटना घटने के बाद पहुंचती है लेकिन आज पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार के त्वरित कार्रवाई ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया आपको बता दें कि पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार को गुप्त सूचना मिला कि पलासी धाना क्षेत्र के कलियागंज पंचायत के धपरी गांव के मकई के खेत मैं कुछ युवा हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है फिर देर क्या थी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने तुरन्त एएसआई वह अन्य सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर उस खेत मैं छापेमारी किया जहां से दो युवको को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार युवक का नाम मो शाहनवाज आलम पिता जुनेद आलम उम्र 22 वर्ष साकिन पदमपुर स्टेट वार्ड संख्य 11 तथा मो मुमताज पिता मो नसरुद्दीन उम्र 26 वर्ष साकीन पदमपुर स्टेट वार्ड संख्य 7 सम्मिलित है दोनो ही किशनगंज जिले के दिघलबैक थाना क्षेत्र के पदमपुर स्टेट का रहने वाला है इन दोनों युवक के पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया गया है इनसे पूछताछ के क्रम मैं पता चला कि इनके साथ दो अन्य युवक और भी था जो भागने में सफल रहा फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार युवको से पूछताछ कर के अन्य जानकरिया इकट्टा करने मे जुटी है पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के इस कार्य की चारोऔर प्रशंसा की जा रही है शिवपूजन कुमार के नेतृत्व में इस सफलता पर पलासी थाना क्षेत्र के सभी गाने गणमान्य लोगों ने बधाई दिया है साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा की पलासी थाना क्षेत्र को एक बड़ी घटना से बचाने के लिए धन्यवाद खास करके धपरी गांव के लोगों ने कहा की इसके लिए पलासी पुलिस को बहुत बहुत धन्यावाद