मेरठ न्यूज: थाना इन्चौली पुलिस द्वारा 11 साल के गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चला कर गुमशुदा बच्चो की तलाश हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना इंचोली पुलिस द्वारा 26 मार्च को रवि पुत्र प्रेम सिंह निवासी मीठेपुर द्वारा चौकी लावड़ पर आकर सूचना दी गई कि रवि के साले राजपाल का 11 साल का बेटा हिमांशु घर से 08:30 बजे कहीं चला गया है। जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला है। इस सूचना पर चौकी लावड़ पुलिस द्वारा लापता बच्चे का हुलिया व पहचान पूछ कर तलाश शुरू की गई । काफी प्रयास के बाद बच्चे को मीठापुर से करीब दो – ढाई किलोमीटर दूर समसपुर रोड पर आरा मशीन के पास से सकुशल बरामद किया गया । जिसको इसके परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया । बच्चे को सही सलामत पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा।