संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट बिकासखण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम व पोस्ट मुबारकपुर पिकार निवासी है जिला पंचायत सदस्य सपा पार्टी के वारिष्ठ नेता राम पलट गौतम जहांगीरगंज मध्य की निवर्तमान क्षेत्र मे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला पंचायत के जहांगीरगंज मध्य सीट से किस्मत आजमाएंगे । आपको बता दें कि जहांगीरगंज सीट नई सूची में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है । नई सूची जारी होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान क्षेत्र पंचायत राम पलट गौतम ने चुनावी रण के मैदान में उतरने की पुरजोर मांग करते हुए आवाज उठाया कि सपा पार्टी के वारिष्ठ नेता राम पलट गौतम ने स्वीकार भी कर लिया । और वही पंचायत चुनाव को लेकर दावेदार सामने आ रहे हैं विधानसभाआलापुर क्षेत्र मे पंचायत चुनाव की बहुत तेजी से हो गई है प्रचार प्रसार पोस्टर बैनर के अलावा और वही गांव गाँव में घर घर जा कर सुरु किया जनसंपर्क। लिहाजा जहांगीरगंज मध्य से की निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सपा पार्टी के वारिष्ठ नेता राम पलट गौतम जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जहांगीरगंज मध्य से सीट से किस्मत आजमाएंगे । सपा पार्टी के वारिष्ठ नेता राम पलट गौतम
ने बताया कि कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों की इच्छा पर चुनावी समर में उनके सपा पार्टी के वारिष्ठ नेता राम पलट गौतम अवश्य उतरेंगे।और वही ने समाज में सेवा करने का संकल्प लेते हुए बीड़ा उठाया है। वही पूछे जाने पर राम पलट गौतम ने बताया कि कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए यहां जिंदगी तो सभी जी लेते हैं मगर जिंदगी जियो तो ऐसी कि सबके लिए एक मिसाल बन जाए। आपके एक वोट से इसका मूल्य समझे शिक्षित ईमानदार स्वच्छ छवि वाला प्रत्याशी चुने जो क्षेत्र गांव का विकास करे।दौलत से व्यक्ति को जो सम्मान मिलता है वो उसका नहीं बल्कि उसकी दौलत का सम्मान है ।और वही कहां वोट देना सम्मान पाना सबका ही अधिकार है। प्रयास हमारा क्षेत्र वासियो ग्राम वासियों का विकास, नेता न आपका भाई आपका बेटा चुने।जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके क्षेत्र वासियो व ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है। फिर हाल प्रत्याशी ने क्षेत्र वासियों में चर्चाओं का विषय बना दिया है।उन्हें जहांगीर मध्य क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार सहयोग एवं स्नेह तथा आशीर्वाद मिल रहा है ।