Ambedkernager News: आगामी त्यौहार को लेकर राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के सी ओ सर्किल क्षेत्र आलापुर क्षेत्रके निकट अंतर्गत राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक होली और शब्बे बारात त्योहार को मद्देनजर उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । आपको बता दें कि क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी ने बताया कि 28 मार्च को त्योहार मनाया जानाहै सभी लोग आपस में सौहार्द बना कर रहे। पीस कमेटी की बैठक को एसडीएम आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव, सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा ,थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने संवोधित किया और अराजकतत्वों पर कड़ी निगाह रखने को आदेशित करते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया । इस मौके पर उपनिरीक्षक शैलेंद्र भारती, शिवप्रसाद , शिवकुमार,हरेंद्र यादव,उमेश यादव, रविकुमार, पंकज यादव, आदि पुलिसकर्मियों के साथ ओंकारनाथ सिंह ,रामचरन सिंह, भाजपा नेता प्रधान विवेक सिंह, बृजेश मौर्य, नेबूलाल सोनकर,वरिष्ठ सपानेता सुरेंद्र कुमार वर्मा, व्यपार मंडल अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर गंगाशंकर शाहू,मोहम्मद जमाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।