Breaking Newsबिहार
Bihar News: चर्चित ठेकेदार जग्गू सिह की सड़क दुर्घटना मे हूई मौत,मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर शहर के चर्चित ठेकेदार जग्गू सिह की सड़क दुर्घटना मे हूई मौत,मौके पर पहुंचे सदर एस डी पी ओ,वैशाली।सड़क दुर्घटनाओं मे न जाने प्रतिदिन कितने लोगो को अपनी जान गवानी पड़ती है।इसी कड़ी मे आज हाजीपुर शहर के चर्चित ठेकेदार जनार्दन सिह उर्फ जग्गू सिह की सड़क दुर्घटना मे दुखद मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनूसार शुक्रवार को तकरीबन 10बजे रात को घर लौटने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस के समीप ठोकर मार दी।