Breaking Newsबिहार

Bihar News: देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाखों रूप्ए के फेका हूआ मिला दवा, सितंबर 2021 मे था एक्सपायरी डेट

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे गुरूवार को अस्पताल के खंडहर वाले भवन मे लाखो रूप्ए के एक्सपायरी डेट बचा हूआ दवा फेका हूआ मिला।इसकी जानकारी देते हूए एआईएस्एफ के जिला सचिव मोहित पासवान, अंचल सचिव अभिषेक सिह,अऔचल अध्यक्ष मुकेश पटेल, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य मो अली समेत अन्य ने बताया कि पीएचसी देसरी मे सितंबर, अगस्त,फरवरी2021मेल एक्सपायरी होने वाला दवा फेका हूआ मिला।जिस पर सभी ने आपत्ति जताते हूए इसकी सूचना वरिय पदाधिकारी को दी है।मुकेश पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के द्बारा गरीब निर्धन मरीज के इलाज को लेकर पीएचसी मे दवा भेजी गई थी।पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्बारा गरीब मरीजों के बीच दवा का वितरण नही कर दवा को फेकवा दिया गया है।जो निजी दवा दुकानदार संचालक एवं पीएचसी प्रभारी के गठजोड़ को साबित करता है।

Bihar News: Desari Primary Health Center got drug worth millions of rupees, had expiry date in September 2021.

जब मरीजों को पीएचसी से दवा नही मिलता है तो मजबूरन निजी दवा दूकानदारों के यहाँ से दवा खरीदने जाते है।जिसका कमीशन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पहुंच जाता है।और दवा खरीदने मे गरीबों को खून पसीना मेहनत से कमाए हूए पैसा खर्च करना पड़ रहा है।उधर सरकार यह समझ रही है कि गरीब मरीजों को दवा मिल रही है और यहाँ दवा वितरण मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्बारा घोटाला किया जा रहा है।जब दवा एक्सपायर हूआ ही नही तो किस आधार पर दवा को एक खंडहर भवन मे छुपा कर फेका गया था।यह जांच का विषय है।

Bihar News: Desari Primary Health Center got drug worth millions of rupees, had expiry date in September 2021.

इस संबंध मे एआईएस्एफ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत पंडित ने बताया कि यह गंभीर जाऔच का विषय है।गरीब मरीजों को मिलने वाला दवा बिना एक्सपायरी हूए फेका गया है।जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से जा़च की माऔग करते हूए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर अविलंब कारवाई करने की मांग किया है।उधर जानकारी के मुताबिक बिना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के यह पीएचसी क्ई महीनों से संचालित हो रही है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ अनिल कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से सहदेई बुजुर्ग पीएचसी के प्रभारी को देसरी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स