संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आज दिनांक25/02/2021को श्री मनीष पुलिस अधीक्षक, वैशाली एवं विजय प्रकाश मीणा, उप विकास आयुक्त, वैशाली के संयुक्त अध्यक्षता मे मद्द निषेध की समीक्षा बैठक हूई।मध निषेध पदाधिकारी द्बारा बताया गया की अभी गंगा किनारे के क्षेत्र मे 29अवैध भट्टी को.नष्ट किया गया है।उन्होंने1ट्रक 1पिक अप,1बोलोरो को शराब के साथ पकड़ा गया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा की बहुत सारे प्राईवेट लैड पर भी शराब की भट्टी चलते है।तो प्राईवेट लैड ओनर पर भी विधिक करवाई करे।उन्होंने सभी वरीय उप समाहर्ता एवं पुलिस को जब्त की गई गाड़ियों को जल्द अधिग्रहण करने का निर्देश दिया। DPO ICDS,जीविका हेड,जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।