Bihar News: आजादी के 70साल बीत ग्ए पर गरीबों की जिंदगी अभी वैसी की वैसी है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-आजादी के 70साल बीत ग्ए पर गरीबों की जिंदगी अभी वैसी की वैसी है।यह परिवार इस समय विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे है।किसी को मकान नही है तो किसी को अनाज नही मिल रहा है।किसी का नाम बीपीएल मे नही है तो कोई दर दर की ठोकर खा रहे है।जबकि अमीर परिवार जिन्हें सारे कुछ है।वह बीपीएल मे है,और सरकार की सारी सहायता ले रहे है।यह मामला महुआ थाना अतर्गत राजापाकर प्रखंड मे लगुराँव विलंदपुर पंचायत मे वार्ड नंबर1मे देखने को मिल रहे है।यहाँ गरीब परिवारों को बड़ी विभिन्न समस्याओं से गुजरना पर रहा है।इनका नाम शकुंतला देवी पति स्व,दीपु मांझी उम्र60वर्ष पहले हो चुकी है।आज तक इनको ना विधवा पेंशन और ना ही वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिला है।इनका कोई वारिस भी नही है।यह महिला अकेली रहती है,दूसरे के खेतो मे काम कर के अपना पेट पालती है।इस पंचायत मे तमाम जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक एवं विकास मित्र है,लेकिन इन पर किसी का ध्यान आया ही नही।इन सभी योजनाओं से लाभान्वित नही हूए।