Breaking Newsबिहार
Bihar News: लालगंज प्रखंड क्षेत्र के जैतीपुर गांव मे जन कल्याण के उले से 24घंटे का भव्य रामर्चा पूजा का आयोजन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के जैतीपुर गांव मे जनकल्याण के उद्देश्य से 24घंटे का रामर्चा पूजा किया गया।जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति मय बना हूआ है।आचार्य शशि रंजन मिश्रा, पारसनाथ तिवारी, विकास मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, अरूण तिवारी, जैसे बड़े आचार्य ने वेदी मनवा कर और मंत्रोच्चारण कर पूजा प्रारंभ किया।पूजा के दौरान राम दरबार की पूजा. की गई।जिसमें राम,सीता, लक्ष्म,भरत,शत्रुघ्न, एवं वीर हनुमान समेत सभी राम दरबारो की पूजा की गई।पूजा मे यजमान संजय कुमार सिह एवं आभा देवी की वही इस पूजा मे सभी ग्रामीणों ने भी जमकर सहयोग किया।आचार्य शशीरंजन मिश्रा ने बताया कि कलयुग के देवता वीर हनुमान है।जो राम दरबार के भक्त माने जाते है।ऐसे मे रामर्चा पूजा से लोगो़ मे सदबुद्धि आती है जिससे शांति सौहार्द बना रहता है।




