Etawah News: भिक्षावृत्ति में संलिप्त नाबालिगों को मुक्त कराने हेतु जागरूकता तथा परामर्श दिया गया।

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर ग्राम पंचायत जैनपुर नागर के गाॅंव केबाला भोगाताल में भिक्षावृत्ति में संलिप्त नाबालिगों को मुक्त कराने हेतु जागरूकता तथा परामर्श दिया गया। साथ ही महिला कल्याण विभागान्तर्गत संचालित योजना सीपीएस के अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम एवं फाॅस्टर केयर योजना के विषय में विस्त्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू चन्द्रदेव यादव एवं बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बच्चो के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि बेटियोंं पर बढ़ रहे अपराध, अत्याचार की रोकथाम को लेकर अभियान की शुरुआत की गई है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सोच में बेटियोंं को लेकर बदलाव काफी कम हुआ है। इसी को लेकर शहर से लेकर गांवाें तक बेटियोंं की सुरक्षा, संरक्षण को लेकर गोष्ठी कर जन जागरूकता पैदा की जा रही है। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।