Breaking Newsबिहार

Bihar News: अपराधियों ने भरपुरा के एक युवक को मारकर सुलाया मौत की नींद,घर मे मचा कोहराम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड मे लगातार अपराध के घटना से आम जनता त्राहिमाम कर रही है वही अपराधियों को मनोबल इतना बढ गया है कि वह आये दिन कही न कही लूट,छिनतई, हत्या के साथ क्ई अपराधिक घटना का अंजाम दे रहा है।ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार मार कर उसे मौत की नींद घटनास्थल पर ही सुला दिया।घटना भरपुरा वर्मा चोक से आगे पूर्वी अंडरग्राउंड के खेत मे मृत अवस्था मे शुक्रवार की अहले सुबह पाया गया।मृतक की पहचान अमोद कुमार उम्र25वर्ष पिता राजेन्द्र भगत घर भरपुरा थाना सोनपुर के निवासी है।घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद व एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेते हूए मामले की छानबीन शुरु कर दी।वही उपस्थित लोगो ने बताया कि मृतक को मारकर यहाँ फेक दिया है या यहां पर ही पत्थर से मार कर मौत की नींद सुला दिया है।मृतक स्थल के नजदीक मोटरसाइकिल व बड़े पत्थर मे लगे खुन पुलिस ने बरामद किया है।आक्रोशित लोगो के तरफ से तरह तरह की बात कही जा रही है।थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि युवक की मौत कैसी हूई यह मामले की छानबीन करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगां।वहीं उपस्थित लोगो के साथ परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को शाम7,00बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन से बुलाया है।और उसे फोन से बुलाने के बाद मोटरसाइकिल से वह चला गया जब 2घंटे के बाद नही आने पर परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की लेकिन कही कोई जानकारी नही मिली।शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीण महिलाएं जब शौच के लिए गई तो एक युवक मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था मे देखा गया जहां इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।घटना स्थल पर लोगो़ ने पहचान कि तो गांव के अमोद कुमार के रूप मे हूई।ग्रामीणों ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कहने लगा।इस पर थानाध्यक्ष ने अकील अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणो ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज देने के लिए सुपुर्त कर दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स