प्रतापगढ़ रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को लिया कब्जे में सेंट जीवियस कान्वेंट स्कूल की कक्षा 8 की थी छात्रा पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर ढकवा पट्टी रोड पर हुई घटना घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम। कंधई थाना क्षेत्र के परमिपट्टी गांव निवासी महेंद्र कुमार यादव की पुत्री सेजल 16 वर्ष पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सेंट जीवियस कान्वेंट स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। आज दोपहर छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जा रही थी कि अभी वह स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची थी कि बाईपास के ढकवा पट्टी रोड पर एक ट्रक खड़ा था ट्रक के पास पहुंचते ही ट्रक ड्राइवर ने गेट खोल दिया जिससे टकराकर बालिका सड़क पर गिर पड़ी जिससे सामने से आ रही दूसरी ट्रक की चपेट में आ गई उसका सर कुचल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पश्चात ट्रक ड्राइवर मौके से भागने लगा यह देख आसपास के लोग उसे दौड़ाकर पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पट्टी कोतवाली पुलिस पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेते हुए छात्रा की शव को कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर दी गई है, मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।