Bihar News: ट्रक के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की पत्नी के हूई मौत,घर मे मचा कोहराम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक चार नंबर रेलवे ढाला के पास छपरा-हाजीपुर मुख्यमार्ग एन्एच19पर अनियंत्रित ट्रक ने अपने साइड से जा रहे मोपेड सवार दम्पति को पिछे से बुधवार को धक्का मारकर कुचल दिया जिसमे पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।तथा पति को हल्की चोटे आई है।मृतक का पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पछियारी टोला गांव निवासी चन्द्र दीप राम की 60वर्षीय पत्नी के रूप मे किया गया है।दुघर्टना के दौरान भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर ढाला के नीचे पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया।इस दौरान मौका पाकर चालक भागने मे सफल रहा।जानकारी के अनूसार सबलपुर पछियारी टोला निवासी चंन्द्र दीप राम अपनी पत्नी के इलाज कराने दरियापुर आये थे।इलाज करवा कर दवा लेकर अपने मोपेड से घर लौट रहे थे।इसी बीच गोविंद चक रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिसमें पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।इससे गुस्साए ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।वही इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया।
फोटो संलग्न