संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
जनपद प्रतापगढ़ में भारी चक्रवात आने से दुर्गागंज क्षेत्र के सहेरूआ सहित पांच गांव में भारी चक्रवात का असर देखने को मिला ।

चक्रवात से एक पुरूष की गई जान महिला जीवन और मौत के बीच में जूझ रही है । क्षेत्राधिकारी रानीगंज बिनय प्रभाकर साहनी उपजिलाधिकारी रानीगंज जनपदीय आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे । चक्रवात से भारी तबाही जनजीवन पर असर राजस्व का भी भारी नुकसान हुआ है l