आईआईएस अधिकारी जय सिंह की फेसबुक आईडी हैकरों ने किया हैक

आईआईएस अधिकारी जय सिंह की फेसबुक आईडी हैकरों ने किया हैक ।उनके मित्रों से मांगा 10000 से 50000 तक की रकम ।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी जय सिंह (आईआईएस) की फेसबुक आईडी दिनांक 19 जनवरी 2021 को किसी साइबर अपराधी ने हैक कर लिया और उनकी मिलती जुलती फेसबुक आईडी की क्लोन बनाकर उनके शुभचिंतकों और मित्रों से मैसेंजर चैट के माध्यम से गूगलपे में पैसे की मांग करने लगा।
इस तरह की पैसे की मांग सुनकर लोगों ने जय सिंह को फोन करके जानकारी ली कि आपके द्वारा पैसे की मांग की जा रही है, तब जाकर हकीकत पता चला कि किसी ने जय सिंह की फेसबुक आईडी की डुप्लीकेट आईडी बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। इसकी सूचना प्राप्त होते ही जयसिंह ने अपने ओरिजिनल आईडी से लोगों को सूचना देकर आगाह किया कि उनकी आईडी है या क्लोन तैयार करके पैसे की मांग की जा रही है, और उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा मेरे नाम पर पैसा मांगा जा रहा है, तो कृपया करके आप लोग किसी को किसी भी अकाउंट में पैसे ना भेजें। इसकी सूचना तुरंत हज़रतगंज साइबर सेल को दी, जिससे कुछ ही समय मे डुप्लीकेट आईडी को साइबर गिरोहों के सदस्यों ने हटा दिया। जय सिंह ने सभी को आगाह किया कि इस तरह के साइबर ठगी करने वालों से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और साइबर अपराध से बचने के लिए अपने शुभचिंतको को समय समय पर सचेत करते हुए बताएं कि इस तरह के जालसाजों से बचे और ऐसे फ्रॉड करने वाले लोगों को गिरफ्तार कराने की कोशिश करें। यदि किसी के साथ इस तरह की घटना होती है तो कृपा करके पुलिस को तत्काल सूचना दें।