Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

ग्राम पंचायत कलवारी में स्कूल की गली के खड़ंजे व नालियों को बनवाने के लिए साथ मिलकर किया प्रदर्शन

आगरा  के बिचपुरी ब्लॉक की  ग्राम पंचायत कलवारी में श्री बी.के आदर्श स्कूल वाली गली के स्थानीय लोगो द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, उन्होंने बताया की स्कूल का रास्ता दो दशक पूर्व प्रधान देवी लोधी के द्वारा बनाया गया था, जो आज की स्तिथि में पूरा ख़राब व टुटा पड़ा हुआ है। जिसके चलते गली वाशियो द्वारा एकजुट होकर स्कूल की गली के खड़ंजे व नालियों को बनवाने के लिए साथ मिलकर प्रदर्शन किया गया।

ग्राम पंचायत कलवारी में स्कूल की गली के खड़ंजे व नालियों को बनवाने के लिए साथ मिलकर किया प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने मीडिया के जरिये मांग रखी की खड़ंजा नालियाँ जल्द से जल्द बनवाया जाए, क्योंकि यहां स्कूल के रास्ते से रोज बच्चे गुजरते है , उनको आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहाँ जल भराव की स्थिति आये दिन बनी रहती है। स्थानीय लोग भी रास्ते से गुजरते हैं और स्कूल के बच्चे भी रास्ते में चोटिल होते रहते हैं ।

ग्राम पंचायत कलवारी में स्कूल की गली के खड़ंजे व नालियों को बनवाने के लिए साथ मिलकर किया प्रदर्शन

यहाँ के लोगों ने कई बार मौजूदा ग्राम पंचायत के मुखिया को अवगत कराया है और ब्लॉक में भी शिकायत पत्र दिया है ।मगर अभी तक कोई गली के रास्ते को बनवाने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

ग्राम पंचायत कलवारी में स्कूल की गली के खड़ंजे व नालियों को बनवाने के लिए साथ मिलकर किया प्रदर्शन

हमारी मीडिया पत्रकार साथियों के जरिए से मांग है कि स्थानीय प्रशासन इसको तत्काल प्रभाव से संज्ञान में ले ताकि लोगों को इस समस्या से गुजरा ना पड़े ताकि खड़ंजा नाली का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए और स्कूल की गली के रास्ते की दुर्दशा के बारे में जब स्थानीय समाजसेवी व भाजपा नेता सलीम खान अब्बास को बताया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पत्रकार व मीडिया के लोगो को बुलाकर इस मामले का समर्थन किया और लोगो साथ सहयोग में खड़े हुऐ। वही इस दौरान समाजसेवी टिंकू चाहर भी समर्थन में लोगो से साथ खड़े हुऐ, उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर भेदभाव के आरोप लगाये ओर लोगो को भरोसा दिलाया की जल्द हम सब लोग मिलकर बी.डी.ओ व सी.डी.ओ को रास्ते को बनवाने के लिए मुलाक़ात करेंगे, ओर साथ में रहे।

समाजसेवी आलोक धाकड़, इंतजार खान, स्कूल प्रबंधक फिरोज खान, बन्ना प्रजापति, आकाश प्रजापति, सुभास सिंह, सुलेमान खान, कुलदीप सिंह, पुष्पेंद्र, अशोक प्रजापति, मोफत धाकड़, राजू प्रजापति, केहरि प्रजापति, नित्तो देवी, फूलन देवी, राजकुमारी आदि कई लोग व महिलाये प्रदर्शन में उपस्थित रही।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स