Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज़ : जंगल में लगी आग सैकड़ों पेड़ जलकर राख

आशुतोष तिवारी : अचानक लगी आग से लगभग बीस बीघे का जंगल जलकर राख हो गया और हजारों की वन संपदा जलकर खाक हो गई ग्रामीणों के घंटों अथक प्रयास के बाद किसी तरह पर काबू पाया गया ।

Pratagarh News : forest fire burns hundreds trees ashes

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर बडा़री गांव की जंगल में शनिवार की अपराहन 2:00 बजे अचानक आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और सूखे सरपत में आग को बढ़ाने में घी का काम किया।

हल्ला गुहार पर मोलनापुर ,बडा़री गांव के सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और आग पर पानी मिट्टी डालकर आग को बुझाने का अथक प्रयास किए लेकिन तब तक लगभग बीस बीघे का जंगल जलकर राख हो गया जिसमें हजारों की वन संपदा शीशम ,सागौन ,चिलबिल, बबूल सहित वन संपदा जलकर राख हो गई ।वहीं पर नीमर, पप्पू, सहबान सहित ग्रामीणों ने छप्पर बनाने के लिए सरपत काट कर रखे थे जिसमें वह भी जलकर राख हो गया ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स