Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ न्यूज़ : जंगल में लगी आग सैकड़ों पेड़ जलकर राख

आशुतोष तिवारी : अचानक लगी आग से लगभग बीस बीघे का जंगल जलकर राख हो गया और हजारों की वन संपदा जलकर खाक हो गई ग्रामीणों के घंटों अथक प्रयास के बाद किसी तरह पर काबू पाया गया ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर बडा़री गांव की जंगल में शनिवार की अपराहन 2:00 बजे अचानक आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और सूखे सरपत में आग को बढ़ाने में घी का काम किया।
हल्ला गुहार पर मोलनापुर ,बडा़री गांव के सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और आग पर पानी मिट्टी डालकर आग को बुझाने का अथक प्रयास किए लेकिन तब तक लगभग बीस बीघे का जंगल जलकर राख हो गया जिसमें हजारों की वन संपदा शीशम ,सागौन ,चिलबिल, बबूल सहित वन संपदा जलकर राख हो गई ।वहीं पर नीमर, पप्पू, सहबान सहित ग्रामीणों ने छप्पर बनाने के लिए सरपत काट कर रखे थे जिसमें वह भी जलकर राख हो गया ।