EtawahNews: कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ-वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: दिन मगंलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जिला संयोजक प्रचार प्रसार निर्माण विभाग एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर में लोगों की सुविधा के लिए अपने आवास पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ किया व सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें शाम चार बजे तक लगभग 150 लोगों का टीकाकरण हो चुका था।
कैम्प का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है क्योंकि कि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है आज पुराना शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने टीकाकरण कराया, आज के कैम्प में टीकाकरण हेतु मुस्लिम भाई बहनों का भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया बड़ी संख्या में उन्होंने टीके लगवाये।आज का कैम्प भी बहुत सफल रहा जिसमें आँगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं का भी विशेष योगदान रहा।
इस टीकाकरण कैम्प में ऐनम रक्षा पचौरी, आशा आराधना सक्सेना, आँगनबाडी कार्यकत्रियों गीता तिवारी, डिम्पी शंखवार, मुन्नी देवी, पूनम शुक्ला, अरूणा वर्मा, सुनील कुमारी, सहायिकाओं तयैब्बा खातून, नीरा देवी, शशिप्रभा, मंजू देवी, चेतना राठौर का विशेष सहयोग रहा व इस कैम्प में नगरवासी उपस्थित रहे।