Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Etawah News : तीन बसों में सवार होकर कोटा से आए जिले के छात्र

 

मनोज कुमार राजौरिया :  इटावा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों को यहां लाने की कवायद शुरू हो गई है। यहां से भेजी गईं बसें वापस आने लगीं हैं। शनिवार की देरशाम तक 3 बसों में सवार होकर छात्र छात्राएं यहां पहुंचे। जो छात्र इस जिले के थे उनमें से स्क्रीनिंग जांच के बाद परिजनों को होम क्वारंटीन का हलफनामा लेकर सुपुर्द कर दिया गया। दूसरे जिलों के छात्रों को उनके जिला मुख्यालय रवाना कर दिया गया।
कोटा से चलकर पहली बस शनिवार की दोपहर 3 बजे यहां 21 छात्रों को लेकर पहुंची। इसमें 19 छात्र यहां के और दो मैनपुरी व एक फिरोजाबाद के हैं। जबकि दूसरी बस 6 बजे 19 छात्रों को लेकर पहुंचीं। इस बस में 13 छात्र जिले के और पांच औरैया व 11 कानपुर के और दो कन्नौज के हैं। तीसरी बस रात 9 बजे यहां पहुंची। बच्चों को पालिका के शेल्टर होम में स्क्रीनिंग जांच की गई। जो बच्चे स्वस्थ मिले उनको परिजनों से हलफनामा लेकर 14 दिन के होम क्वारंटीन में रखने की हिदायत देकर सौंप दिया गया। बसों के यहां आने पर एक बार फिर सेनेटाइज करके ही दूसरे जिलों को भेजा गया है। छात्रों के पहुंचने की जानकारी पर डीएम जेबी सिंह, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार एन.राम, ईओ अनिल कुमार पहुंचे, डिप्टी सीएमओ डा.महेशचंद्रा, डा.विनोद शर्मा पहुंचे और बच्चों की काउंसलिंग करके उनको समझाया कि वे घर से न निकलें और परिजनों से भी दूरी बनाकर रहें। एआरएम व इस अभियान के नोडल अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि परिक्षेत्र से 77 बसों को भेजा गया है। जरूरी नहीं है कि सभी बसें इस जिले के बच्चों को ही लेकर लौटें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स