Etawah News : शास्त्री चौराहा व पुराने बस स्टैंड पर दिखा पुलिस का ख़ौफ़

संवाददाता दिलीप कुमार : इटावा लॉक डाउन के पालन को लेकर स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज नितेश कुमार वशिष्ठ की सख्ती काम आ रही है। मंगलवार को छूट के दूसरे दिन भी उन्होंने दोपहिया व चार पहिया वाहनों की अधिक आवाजाही पर गाड़ियों को पंचर कर के वापस कराया।
बड़ी संख्या में लोग बेवजह एक जगह से दूसरी जगह आवागमन कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने सख्ती दिखाते हुए गाड़ियों को पंचर करा दिया। वही बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को भी सख्त लहजे में राय दी।
इस दौरान हमराहफोर्स में पूरी सख्ती का प्रयोग करते हुए शास्त्री चौराहा, पुराना बस स्टैंड रोड समेत चौकी के इलाके में गश्त करके लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान एक भाजपा नेता की गाड़ी में पास लगा होने पर उसमें चार लोग सवार पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। शास्त्री चौराहा पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नीतेन्द्र वशिष्ठ व एसडी फील्ड चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ वेबजह बाइक सवारों की बाइकों को पंक्चर कराया।