Uttar Pradesh : ऑनलाइन पढ़ाई होने से, किताबों की दुकानों पर भीड, टूटी सोशल डिस्टेंसिंग

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा विद्यालय तो बन्द हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। कुछ कोचिंग पर भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है ऐसे में जब किताबों की दुकानें खुलीं तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इस भीड़ में सोशल डिस्टेसिंग धड़ाम हो गई।
खास बात यह रही कि न तो दुकानदारों ने और न ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कोशिश की। इसके चलते किताबों की दुकानों पर वैसी ही स्थिति रही जैसी पिछले वर्षो में रहती थी इन्हे देखकर लग ही नहीं रहा था कि लॉकडाउन चल रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी किताबों की दुकाने सुबह ही खुल गर्ईं और लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया था। सुबह दस बजते बजते इन दुकानों पर काफी भीड़ हो गई और लोग एक दूसरे से बिलकुल सटकर खड़े थे। उन्हे सोशल डिस्टेंसिंग की कोई चिन्ता ही नहीं थी। कई दुकानों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बाहर गोले भी नहीं बनवाए गए थे ताकि खरीदारी करने वाले उन गोलों में खड़े हो जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। मुख्य बाजार के साथ ही अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों पर भी यही स्थिति बनी रही।