मनोज कुमार राजौरिया इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना भरथना से टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को 01 तंमचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 16.09.2020 को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा कस्बा भरथना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि वाहरपुरा से नेविल गंज जाने वाली रोड पर तिराहे के पास कहीं जाने कि फिराक मे है, जिसके पास अवैध असलहा भी है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वाहरपुरा पहुचं कर एक अभियुक्त आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.जमील पुत्र शमशाद अहमद निवासी ग्राम बाहरपुरा थाना भरथना