Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा चोरी के लगभग 1.5 टन बिजली का तार व अन्य सामान सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा चोरी के लगभग 1.5 टन बिजली का तार व अन्य सामान सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया :अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का लगभग 1.5 टन बिजली का तार व अन्य सामान सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-  दिनांक 23.02.2020 को एसओजी टीम एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जसवंतनगर रोड सैफई पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेंकिग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति चोरी किये गये बिजली के तार व अन्य सामान को जसवंतनगर रोड सैफई स्थित अपने घर मे बनी दुकान में छुपा कर रखे हुया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो मुखविर द्वारा दुकान पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया गया कि यही वो व्यक्ति है जिसके द्वारा चोरी किया हुया बिजली का सामान दुकान में छिपा कर रखा गया है ।

अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त दुकान का शटर डालकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा दुकान को चैक करने पर उसमें से लगभग 1.5 टन बिजली के तार व अन्य सामान (कीमत लगभग 5.50 लाख रु0) बरामद किया गया । बरामद तार एवं अन्य सामान के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को बताया कि मेरे पुत्र दीपू उर्फ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा बिजली के तार व अन्य सामान को चोरी कर लाया गया है ,जो पूर्व में बिजली चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है ।

उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0स0 45/2020 धारा 411,413भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधुत तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी लछवाई थाना सैफई हाल पता पक्की गली जसवंतनगर रोड थाना सैफई जनपद इटावा

बरामदगी-
1.बिजली का तार 11 केवी (लगभग 50 मी0)
2. 05 कोर पीवीसी केबिल 16 एमएम (लगभग 40 मी0)
3. पीवीसी केबिल 90 एमएम (लगभग 50 मी0)
4. 04 पीस अर्थिंग रॉड
5. अर्थिंग बायर (लगभग 60 मी0)
6. 10 पीस अर्थिंग पत्ती (लगभग 100 फीट)
7. 10 पीस लाइन कट किलिंफ
8. 01 विधुत मीटर
9. 120 पीस बिजली फिटिंग पाइप
10. 50 प्लास्टिक बैण्ड पाइप (लगभग 03 किग्रा )

पुलिस टीम-
प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम
द्वितीय टीम- श्री चन्द्रदेव यादव प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मय टीम।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स