Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah Nrews : इटावा प्रशासन हुआ हलकान, जिले में कुल मरीजो कि संख्या हुई दो दर्जन से अधिक

 

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले में आये प्रवासी मजदुरो की संख्या में इजाफा होने से जिले के हालात बिगड़ते से नजर आ रहे हैं, 11 मई को जिले में गुजरात के अहमदाबाद से आई पहली श्रमिक ट्रैन में आये हुए श्रमिकों में से दो दिन बाद 13 मई को दो कोरोना केस सामने आये, जबकि ये मरीज तो इटावा में आने के बाद दो दिन तक लगातार बाजार, बैक आदि जाता रहा था, उसके बाद 12 मई को आई अगली श्रमिक ट्रैन से एक महिला में कोरोना की पुष्टि होती है, जिसमे उसके पूरे परिवार के सात सदस्यों में कोरोना की पुष्टि सैफई पीजीआई द्वारा मंगलवार देर शाम तक की गई, जबकि सैफई पीजीआई द्वारा जारी लिस्ट में कुल 17 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई जबकि आज ही महेबा के दो मरीजो की अन्य पुष्टि होते ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 24 हो गयी।
जिसमे तहसील भर्थना में नए 5 मरीज, जबकि तहसील चकरनगर में 3 नए मामले, और 6 नए मामले तहसील जसवंतनगर में पाए गए।

★ जिले में जहाँ जहाँ कोरोना मरीज पाए गए है उन सभी ग्राम ओर कालोनी को पूर्ण लॉक डाउन करते हुए सभी सीमाओँ को बैरिकेटिंग कर दिया गया है, इन सभी स्थानों को पूर्ण सेनेटाइजर करने की घोषणा कर दी गयी, तथा सभी स्थानो के सभी लोगो का परीक्षण भी प्रारम्भ किया जाएगा।

★ दो कोरोना मरीज की रिपोर्ट हुई नेगटिव
इस बीच दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई हैं। जिससे प्रशासन और जिलेवासियों ने एक छोटी सी राहत की सांस भी ली है।

★ जिला अधिकारी जी का आज है जन्मदिन
जिले में कोरोना की प्रमुख ढाल बने जिलाधिकारी श्री जे बी सिंह जी का आज जन्मदिन है, जिले के हितैषी एवम जनप्रिय महोदय जिलाधिकारी द्वारा सदैव जिले के हितकारी कार्य को करने के लिए जनवाद टाइम्स की ओर से जिले के जिलाधिकारी जी को जन्मदिन की लख लख बधाइयाँ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स