Etawah News: राहतपुरा क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राहतपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर 24 वर्षीय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। राहतपुरा कालोनी के रहने वाले श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया सिंह का पुत्र प्रदीप उर्फ कल्ली तोमर (24) बुधवार की रात आठ बजे मोहल्ले में ही एक व्यक्ति के यहां जन्मदिन में शामिल होने गया था। जन्मदिन कार्यक्रम में डांस करते करते वह अचानक वहां से निकल आया और कुछ देर बाद राहतपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर प्रदीप के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता श्रीकृष्ण ने बताया कि उनके तीन पुत्रों में प्रदीप मझला बेटा था। उससे बड़ा रवि व छोटा सूरज है। उनकी दो बेटियां भी हैं। प्रदीप की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सिविल लाइन थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो.कामिल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।