Etawah News: बे मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें।

आशीष कुमार
इटावा: बे मौसम बरसात में किसान की चेहरे पर चिंता की लकीरें तो डाली है और रुक रुक कर हो रही ।बारिश ने किसान को परेशान ही कर दिया लेकिन आज शनिवार शाम को हुई ओलावृष्टि से किसान को मानसिक पीड़ा हुई क्योंकि एक बार तो महंगाई एवं करोना कॉल मे हुई बर्बादी से किसान उबर भी नहीं पाया था और ऊपर से वर्षी आसमानी आफत से किसान की परेशानी और बढ़ा दी है सर्दी के मौसम में ओलावृष्टि होने से किसानों की आलू ,तिलहन दलहन, फसलों को काफी नुकसान हुआ जिसका अनुमान लगाना मुमकिन नहीं है क्योंकि कहीं-कहीं तो 50 ग्राम के ओले पड़े कहीं-कहीं कुछ छोटे इनसे फसलों के पत्ते टहनी आदि क्षतिग्रस्त हो गई।
ओलों के कारण इंसान ही नहीं जीव जंतुओं को भी परेशानी हुई किसी किसी को तो जान भी गवानी पड़ गई होगी । उत्तरी भारत में बर्फ बारी एवं रुक रुक कर हो रही । बारिश के कारण यूपी में भी बारिश का असर जारी । अभी तो उत्तर भारत ठंड के कारण ठिठुर ही रहा था पर पहाड़ा पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ी लेकिन आज शनिवार शाम को हुई ओलावृष्टि से आज शाम ओलावृष्टि से कपकपी भी बढ़ा दी भारतीय मौसम के विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में चार-पांच दिनों तक यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा और सर्दी में इजाफा होगा।