Etawah News: बिना वेतनमान कैसे चलेगा आयुष्मान, 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी वेतन न मिलने से परेशान है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसी के चलते सभी कर्मचारियों ने 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कर्मचारियों के द्वारा बहिष्कार को लेकर एक ज्ञापन बुधवार को सीएमओ को दिया गया। ऐसे में बिना वेतनमान कैसे चलेगा आयुष्मान।
जन आरोग्य योजना से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि बर्ष 2018 मे डीआईयू कार्मिको एवं आरोग्य मित्रो का चयन संविदा के आधार पर किया गया था। शासन के द्वारा 27 अप्रैल 2021 में डी.आई.यू.कार्मिको के निर्धारित दायित्व के सापेक्ष उनके प्रदर्शन (परफार्मेन्स) एवं सेवा शर्तो के आधार पर संविदा अवधि विस्तारित करने का निर्णय जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लिये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन मे कोई कार्यवाही नही की गयी है जिससे डी0आई0यू0 कार्मिको एवं आरोग्य मित्रो के मानदेय का भुगतान विगत 6 से 10 माह से नही किया जा रहा है। डी.आई.यू.कार्मिको ने उच्चाधिकारियो से लिखित रूप से अनुरोध किया गया परन्तु किसी स्तर से उनकी इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया गया और ना ही कोई कार्रवाई की गयी।
डीआईयू कार्मिकों एवं आरोग्य मित्रों द्वारा अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से किया जा रहा है। परन्तु विगत 9 माह से संविदा अवधि विस्तारित ना किये जाने वे मानसिकरूप से काफी परेशान है। तथा विगत 06 से 10 माह का मानदेय ना मिलने से उनके परिवार के भरण पोषण एवं बच्चो की पढाई का संकट उत्पन्न हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण सभी डी.आई.यू.कार्मिको एवं आरोग्य मित्रो द्वारा 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में डा आशीष कुमार तिवारी डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोर्डिनेटर, अखिलेन्द्र यादव डिस्ट्रिक ग्रीव्रान्स मैनेजर, विनीत चैधरी डिस्ट्रिक इनफोरमेशन सिस्टम मैनेजर, आरोग्य मित्र अनिकेत राठौर, गीतेश मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, विक्रम कुमार, अवनीश कुमार, अमन भदौरिया, सुमित कुमार, निक्की तिवारी, अनुराग भदौरिया, इंन्द्रेश कुमार शामिल है।