रिषीपाल सिंह । जसवंतनगर, इस समय वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है, तथा सभी कामकाजी अपने निर्धारत कार्यो पर नही जा पा रहे है। जिसको देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति ने सभी थोक व्यापारियों व आढ़तियों को सूचित किया है कि वह प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंडी समिति जसवंतनगर के क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2020-21 हेतु सभी प्रकार के अपने लाइसेंस जैसे- थोक व्यापारी, आढ़ती, ट्रांसपोर्ट एजेंसी, कोल्ड स्टोरेज, आटा चक्की, पल्लेदार,मिल खारखाना, राइसमिल, किराना व फुटकर आदि सभी अपने-अपने लाइसेंसों का नवीनीकरण दिनांक 16-06-2020 से 25-06-2020 तक कराना सुनिश्चित करें अन्यथा समय पर लाइसेंस नवीनीकरण न होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।