Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : लायन सफारी में शेरों के दीदार के लिए 30 सितम्बर तक करिए इंतजार

महेन्द्र बाबू इटावा: लॉयन सफारी के लिए शेरों के दीदार के लिए अभी 30 सितंबर तक इंतजार करना होगा. पहले शेरों को 16 सितंबर से दर्शकों के सामने लाया जाना था लेकिन कोरोना संक्रमण और सफारी पार्क में नाले की दीवार का कुछ काम बाकी होने से टाल दिया है.

Lion Safari Etawah Uttar Pradesh

पहले दिखेंगे सबा और सुल्तान
सफारी में आम पर्यटकों को सबा सुल्तान के दीदार सबसे पहले होंगे. यह दोनों शेर साढ़े तीन साल के हैं. इन्हें दिन में खुले एरिया में छोड़ा जाएगा और रात में एनीमल हाउस में वापस लाया जाएगा.

इनके शिकार के लिए फिशर वन फॉरेस्ट में सांभर, खरगोश, नीलगाय पर्याप्त मात्रा में है. सफारी प्रशासन ने सबा सुल्तान के भाई बाहुबली को अभी नहीं छोड़ने का फैसला लिया है. बाहुबली से सबा-सुल्तान का मेल नहीं हो पा रहा है. इसलिए सफारी प्रशासन खतरा मोल नहीं लेना चाहता है वहीं एक अन्य दल में रूपा, भरत, सोना होंगे. इनकी उम्र करीब सवा साल की हो चुकी है. यह सभी शेरनी जेसिका के शावक हैं. इनको एक-एक करके छोड़ा जाएगा, जो दर्शकों को खासा रोमांचित करेंगे.

169 दिन बाद खुली सफारी
लॉकडाउन के बाद एक सितंबर को इटावा सफारी पार्क को 169 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोला गया था. सफारी पार्क में अभी पर्यटकों के लिए ईको पर्यटन केंद्र के अलावा हिरन सफारी, भालू सफारी व एंटीलोप सफारी चालू हैं.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स