Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता है, सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता है। अबतक जनपद में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने घर- घर 40032, संकल्प पत्र 3017, रैली, 300 रंगोली प्रतियोगिता 417, नुक्कड़ सभाएं 2028 और हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों में मतदान के प्रति आत्मविश्वास जागृत कर रही है। जनपद में 86 हजार परिवारों को इन महिलाओं द्वारा जागरूक किया गया है।

Etawah News: Voter is the destiny of democracy, leave all work, vote first

डॉ. नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि पूर्व के मतदान में जिस बूथ का मतदान प्रतिशत कम है, उस क्षेत्र में घर-घर जा कर समूह की महिलाएं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। विप्लव भूषण जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में काफी सहायक है। विकासखंड महेवा के ग्राम पंचायत इकघरा श्री वाणी संकुल संघ, ग्राम पंचायत कौवा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। चकरनगर, भरथना के नगला परबन्दी में जागरूकता रैली निकाली गई। कहा की हैताखा के महिला शक्ति संकुल संघ, कुदरेल में मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। ब्रजलता, कल्पना, खुश्बू, लक्ष्मी मौजूद रही। बढपुरा के कांधिनी पंचायत में नुकक्ड सभा का आयोजन किया गया। मानिकपुर विशु में मतदाता जागरूक रैली निकाली गई।

मौके पर संध्या गोयल, आशा नीरज, रीमा, निशा, रेखा, आशा, गिरजा देवी, मोहिनी आदि समूह की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे। विकासखंड बसरेहर के मां गंगा संकुल स्तरीय संघ के ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर से प्रीति मधुबाला संगीता अकबरपुर से नीरज, बबली, सपना ज्ञान देवी खुडीसर पंचायत से समूह सखी सीमा रजनी दीक्षित और रजिया बेगम ने नुक्कड़ नाटक रंगोली एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। तुलसी ग्राम संगठन की समस्त सदस्यों ने अपनी पंचायत में जागरूकता रैली निकाली। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आदि गगनभेदी नारे लगाए। इस कार्य में ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, रीनू, रिंकू बाबू, राहुल शर्मा, शशिलाता, आशुतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी बीएमएम, आईपीआरपी का सहयोग मिल रहा है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स