Etawah News: शहर के प्रमुख बाजारों में चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल के निवास पर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने किया। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं 25 जनवरी से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को और गति प्रदान किए जाने की सहमति बनी
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा यह अभियान जसवंतनगर बसरेहर लखना बकेवर भरथना चकरनगर उदी मोड़ इकदिल आदि स्थानों पर लोगों को मतदान सत प्रतिशत करने के लिए चलाया गया और शीघ्र व्यापार मंडल द्वारा यह अभियान शहर के प्रमुख बाजारों में चलाकर व्यापारियों के साथ-साथ आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहां यह अभियान राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला अधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह एसएसपी जयप्रकाश सिंह द्वारा प्रारंभ कराया गया था इस अभियान को लगातार व्यापार मंडल द्वारा चलाया जा रहा है और व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों के द्वारा इस अभियान की सराहनीय प्रशंसा की जा रही है। बैठक को महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष लल्लू बार्शी जिला मंत्री गणेश प्रसाद अग्रवाल संतोष कुमार अल्ताफ कदीमी युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाश दीप गौर युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा नगर मंत्री उमेश कुशवाहा ने संबोधित किया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई लोकतंत्र की मजबूती एवं मतदान के इस पर्व पर सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की महिला हो पुरुष या दिव्यांग शत-प्रतिशत करें मतदान छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान जिला मंत्री इकरार अहमद ने लोगों से अपील की आइय मतदान करें और देश के जिम्मेदार नागरिक बने। बैठक में अभिषेक जैन, आजाद राईन, अवनीश लोधी, गोलू जैन आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।