Etawah News: Villagers upset due to waterlogging of dirty water
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: ग्राम नगला अर्जुन में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव वालों का कहना है कि बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है। बिना बारिश के ही घरों ने निकलने वाले पानी से कीचड़ व गंदे पानी से गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं।
गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। नालियों की भी सफाई नियमित नहीं होती है। कच्ची गलियों में और ज्यादा दिक्कत होती है। गलियों में बने गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है।
जलभराव समस्या को लेकर भारत सिंह, अर्जुन सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेश, अवधेश, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके चलते गांव वालों में काफी आक्रोश है।