Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश ने 15 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा

संवाददाता-महेश कुमार
इटावा: ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी इटावा को अवगत कराया । ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने अपनी बात को मुख्य रूप से 15 बिंदुओं में व्यक्त किया जिसमें
◆ ग्राम पंचायत के सारे कार्य पंचायत राज अधिनियम के अनुसार कराए जाने पर जोर दिया
◆ सामुदायिक शौचालयों की सफाई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ना करवाकर पुरुषों से कराई जाए तथा जो धन पंचायत से अर्जित किया गया उसकी वापसी की जाए।
◆ कायाकल्प स्कूल बाउंड्री एवं स्कूल के बिजली बिल आदि का पैसा ग्राम पंचायत से ना दिलवाकर बेसिक शिक्षा विभाग से दिलवाया जाए ।
◆ ग्राम पंचायत की लाइट पानी की टंकी आदि का बिजली बिल ग्राम विकास विभाग से लिया जाए।
◆ ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹15000 प्रतिमाह किया जाए तथा ग्राम पंचायत को ₹1000000 तक की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार प्रदान किया जाए ।

Etawah News: Village head organization Uttar Pradesh submitted a memorandum of 15-point demand to the district officer
◆ प्रत्येक ग्राम पंचायत को सह सचिव व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदान किया जाए ।
◆ समस्त पंचायत के प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस अनिवार्य रूप से दिया जाए एवं सरकार की ओर से 2500000 रुपए तक का बीमा निर्धारित किया जाए ।
◆ यदि किसी ग्राम पंचायत द्वारा कोई विशेष योजना बनाई जाती है तो उसके विकास हेतु पर्याप्त धन अलग से उपलब्ध कराया जाए ।
◆ ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष की स्थापना की जाए ।
◆ प्रशासक व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के खातों से काफी धन निकाला जा चुका है कृपया वह का ब्यौरा दिलाया जाए।

Etawah News: Village head organization Uttar Pradesh submitted a memorandum of 15-point demand to the district officer
◆ सार्वजनिक सोंचालय ,पंचायत घर बनाए गए उसका धन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वह भी दिलवाया जाए ।
◆ ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकियों पाइप लाइन टूटी आदि कार्यदायी संस्था द्वारा व्यवस्थित कराई जाए ।
◆ पानी की टंकी के लिए ऑपरेटर दिया जाए जो पंचायत के अधीन कार्य करें ।
◆ वाटर रिचार्ज सिस्टम ,पर्यावरण, पुराने तालाबों का गहरीकरण इनलेट – आउटलेट बनवाने एवं, नवीन तालाबों के निर्माण के लिए पंचायत को अलग से धन दिया जाए ।
07-08 फीट ऊंचाई के पौधों को मय ट्रीगार्ड व सिंचाई व्यवस्था के लगाने से लगाने से ही कायदे का वृक्षारोपण होगा । कृपया संज्ञान में लाने की कृपा करें
◆ राज्य वित्त ग्राम निधि व 15वे वित्त में कोई कटौती न की जाए बल्कि इनकी धनराशि और बढ़ाई जाए।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स