Etawah News: ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी का सोमवार को भी कार्य बहिष्कार व धरना जारी रहेगा

संवाददाता- दिलीप कुमार
इटावा: ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी अभी अपना आंदोलन टालने के मूड में नहीं हैं और सोमवार को भी विकास भवन में उनका धरना जरी रहेगा। इनका कहना है कि उनके साथियों का निलम्बन खत्म होने पर ही आंदोलन रुकेगा। इसके साथ ही वे सीडीओ की कार्यशैली से नाराज हैं और उनके साथ काम करने को तैयार नहीं हैं। पिछले चार दिनों से यह कार्यबहिष्कार आंदोलन जारी है।

सीडीओ की कार्यशैली से नाराज होकर इन कर्मचारियों ने आंदोलन किया था और आश्वासन मिलने के बाद भी यह आंदोलन जारी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा का कहना है कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हे निलम्बित किया जा रहा है और वेतन रोका जा रहा है। कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की जारही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निलम्बित कर्मचारियों की बहाली सहित अन्य मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, कूषि प्राविधिक सहायक, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ व लेखपाल संघ के नेता भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।




