Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: वैक्सीनेशन ड्राइव का सदर विधायका ने फीता काटकर किया शुभारंभ

संवाददाता रिषीपाल सिंह

इटावा:- विकासखंड बसरेहर में आज सुबह 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया, सदर विधायका सरिता भदौरिया ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा कई युवाओं को अपने सामने वैक्सीनेशन लगवाया, जिनमें विशाल पोरवाल, राम जी पोरवाल को विधायक जी के सामने वैक्सीन का पहला डोज दिया गया युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए विधायका जी ने उन्हें पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दी तथा आमजन को संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन हम सभी को लगवानी अति आवश्यक है इसका कोई दुष्परिणाम नहीं होता है तथा हम सभी वैक्सीन लगवा कर अपने आप को और अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी कोविड 19 से सुरक्षित कर सकते है।
18 से 44 वर्ष के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये पहले पंजीकरण करवाना होगा आप इस पंजीकरण को अपने मोबाइल से इस लिंक पर *https://selfregistration.cowin.gov.in/* जो कि निशुल्क है या फिर आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी करा सकते है । इस मौके पर तहसीलदार इटावा एन राम, सीएमओ इटावा डॉ भगवान दास बिधौडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विकास सचान व डॉ ललित वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स