रिषीपाल सिंह । बसरेहर थाना में नवनियुक्त थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने आज कार्य भार ग्रहण किया इस अवसर पर उन्होंने अपने स्टाफ के समस्त सहयोगियों तथा ग्रामो के ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर क्षेत्र हो रही गतिविधियों का जायजा लिया तथा भाईचारा और शिष्टाचार की परंपरा को आगे बढ़ाने की रूपरेखा बनाई उन्होंने कस्बा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मैं जहां भी रहा वहां पर स्नेह और प्यार सदैव मिलता रहा मुझे कस्बा बसरेहर में जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा ।

सच्चे और ईमानदार लोगों को सम्मान मिलेगा और अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई करने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं करूंगा, साथ ही आज शर्मा जी मे कस्वा तथा ग्रामो के इंचार्ज से उनके क्षेत्र में हो रही गतिविधियों का जायजा लिया तथा उनको निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें।