मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले में पहली बार हैंड मोटेरिज्ड स्प्रे मशीन के जरिये सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। शुक्रवार को नौरंगाबाद क्षेत्र में पालिकाध्यक्ष के आवास के आसपास सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया इन मशीनों के जरिए शुरू की गई थी। कुल दो टीमों के जरिए मशीनों से सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को तेज किया गया है। शनिवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, विकास भवन, राजागंज, तिकोनिया समेत एक दर्जन जगहों पर इन मशीनों के जरिये सेनिटाइजेशन किया गया।

जलकल विभाग के अवर अभियंता मुंशीलाल ने बताया कि पालिका ने फिलहाल दो हैंड मोटेरिज्ड स्प्रे मशीन के जरिए सैनिटाइजेशन शुरू किया है। मशीनों में सोडियम हाइड्रो क्लोराइड की बहुत कम मात्रा को तेज प्रेशर के जरिए काफी दूर तक स्प्रे किया जा सकता है। जिससे गलियों ,मकानों की दूसरी मंजिल व घरों के अंदर भी सैनिटाइजेशन संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कई बार हैंड सैनिटाइजर मशीनों के जरिए कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत आती है। ऐसे में इस स्प्रे मशीन के जरिए प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पालिका के सभी इलाकों में हर घर तक सैनिटाइजेशन टीम की पहुंच सुनिश्चित की जाए। जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान पालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आंनद कुमार, जेई मुंशी लाल व कर्मचारी मौजूद रहे।