Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने गरीबो के लिये दी राहत सामग्री की 101 किटे

आशीष कुमार जसवंतनगर: कोरोना संकट से जूझ रहे गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो को राहत पहुंचाने के लिये एक छोटी सी पहल के तहत नगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने बुधवार को 101 किटे राहत सामग्री की एसडीएम को सौपी है। विदित हो कि महाविद्यालय के एमडी विश्वनाथ प्रताप सिंह तथा उनकी पत्नी श्रीमती सीमा यादव की बुधवार को 11 वी शादी की सालगिरह थी। कालेज के एमडी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने एसडीएम ज्योत्सनाबंन्धु तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को राहत सामग्री को देते हुये प्रशासनिक अधिकारियो को आश्वस्त किया है कि समूचा महाविद्यालय परिवार संकट की घडी मे आप सबके साथ है। एसडीएम ज्योत्सना बंन्धु ने बताया कि महाविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को राहत सामग्री की 101 किटे प्रदान की गयी प्रत्येक किट मे दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो नमक ,एक बोतल सरसो तेल ,हल्दी ,लाल मिर्च पाउडर ,गरम मसाला आदि एसडीएम ने बताया कि जसवंतनगर मे इस प्रकार का पहला सहयोग है जो सराहनीय है।
एसडीएम ने इस मौके पर विश्वनाथ प्रताप सिंह ( सोनू यादव ) व कमल गुप्ता जी को इस कार्य में सहयोग के लिए बधाई दी। एसडीएम ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के संरक्षक महावीर सिंह यादव द्वारा पूर्व मे एक कुन्तल दाल, पांच कुन्तल आटा, राजस्व विभाग को दिया है साथ नगर पालिका को भी दस कुन्तल आटा का सहयोग कर चुके है वही डीएम महोदय को एक लाख एक हजार पांच सौ रूपये का सहयोग अपने प्रतिष्ठान शिव बाला जी कोल्ड स्टोरेज से कर चुके है और भविष्य मे भी आवश्यकता पढने पर सहयोग के लिये पूर्णरूप से आश्वस्त किया गया है। बुधवार को दी गयी राहत सामग्री मे कमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कमल गुप्ता जी का हर कार्य में सहयोग रहता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रघुवीर सिंह यादव ,अशोक यादव ,आशुतोष यादव ,टीटू यादव ,कल्याण सिंह ,मोनू यादव,आदित्य पाण्डेय,अनुज यादव, कवि यादव, आशू यादव, आशीष यादव आदि लोग मौजूद रहे।