Etawah News: बिजली के दर्जनों ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोर तेल चोरी कर ले गए

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: बलरई क्षेत्र में निजी नलकूपों पर व सरकारी ट्यूबवेल पर लगे बिजली के दर्जनों ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोर तेल चोरी कर ले गए जिससे क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।
विवरण के अनुसार बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगलातौर, नगला सलहदी, सरामई, कछपुरा गांव के किसानों ने अपने खेतों पर फसल करने के उद्देश्य निजी नलकूपों के कनेक्शन ले रखे हैं जिनसे किसान अपनी फसलों को सिंचाई के उपयोग के लिए लाते हैं लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने कई नलकूपों पर रखें ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर लिया जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को किसानों द्वारा दे दी गई है।
चोरों को पहले से ही पता है कि अब ट्रांसफार्मर कॉपर की जगह एल्मुनियम के आते हैं इसलिए चोरी करने पर लाभ नहीं मिलेगा। खुदरा बाजार में उस तेल की कीमत 100 से 150 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह 25 केवीए ट्रांसफार्मर में लगभग 60-70 लीटर तेल आता है और 63 केवीए ट्रांसफार्मर में 100 से 125 लीटर तेल आता है तो सोचने की बात है उक्त तेल को चोरी करने में चोरों ने किसी वाहन का इस्तेमाल किया होगा!
जब इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि जितने किसानों के नलकूपों पर रखे हुए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हुआ है वो सब किसान रिपोर्ट दर्ज करा दें जिससे उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाला लाभ मिल सके।