Etawah News: University competition winners honored with flower garlands
संवाददाता: संजय कुमार
इटावा: नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिवपाल सिंह महाविधायलय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविधायलय प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव जी ने किया।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित कराई गई अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में शिवपाल सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं 200 मीटर रेस (हीट) में अंकुर B.sc Ag.1st sem.द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 400 मीटर हीट में शिवम कुमार B.sc.3rd year ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! असित यादव B.sc.1st year 800 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया !दीपेंद्र बाबू बीएससी तृतीय वर्ष1500 मीटर मैं तृतीय स्थान प्राप्त किया ! 5000 मीटर मैं मंजीत कुमार B.sc तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद मैं आकाश पाल B.sc.2nd year ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में 5 छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें छात्र सनोज कुमार, अंकुर, असित यादव, विपिन कुमार, राहुल कुमार चयन किया गया।महाविधायलय प्रबंधक श्री महावीर सिंह यादव जीसमस्त विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।महाविधायलय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी एवं सह प्रबंध निदेशक श्री अभिषेक यादव जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं क्रीड़ाधिकारी श्री अजय बघेल जी को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं नव वर्ष की बधाई दी।शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री संजय कुमार ने अपन वक्तव्य में समस्त छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे मे बताया।सत्र 2021-2022 से ही यह शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू हो गई है।
इस नीति के तहत बी ए, बी एस सी, बी कॉम में सेमेस्टर प्रणाली लागू हो गई है अब बीए बीएससी बीकॉम की परीक्षाएं वर्ष में दो बार हुआ करेंगे इस वर्ष से ही विषयों में भी परिवर्तन किया गया है जिसको आप सभी भली भांति से समझ ले उसी के आधार पर अपनी सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी करें। यह परीक्षा संभवत इसी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो सकती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आप सभी तैयारी में लग जाएं। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य प्रवक्ता श्री सलमान जी ने किया।प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव जी, शिक्षा संकाय अस्सिटेंट प्रोफेसर श्री संजय कुमार,श्रीमती संध्या बघेला,श्रीमती स्नेलता, श्री राजीव यादव, श्री रजनीश यादव, श्री योगेन्द्रवीर सिंह, श्री शिवप्रताप, श्री राहुल चौहान,क्रीड़ा अधिकारी श्री अजय बघेल,श्री योगेंद्र यादव एवं समस्त स्टॉफ ने अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।