Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का 5000 कैंडल से लोगो बनाकर रोशन कर जागरूकता का संदेश दिया

संवाददाता: दिलीप कुमार

इटावा: इटावा 20 अक्टूबर 2020 — महिलाओं , बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसक घटनाओं से बचाव, सहायता के संबंध में महिला आरक्षी पुलिस,महिला अध्यापकों द्वारा कलेक्ट्रेट से निकाली गई स्कूटी रैली का विधायिका सदर सरिता भदौरिया ने फीता काटकर मिशन नारी शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शुभारंभ किया। स्टेडियम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 5000 कैंडल का लोगो बनाकर रोशन कर जागरूकता का संदेश दिया। विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह मोके पर उपस्थित रही। महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में  ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन विभागों द्वारा सभी जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारियों, महिला कल्याण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है ताकि जिलों में इस अभियान का सही क्रियान्वयन हो सके. अभी यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा उसके बाद आने वाले अप्रैल में हर महीने यह अभियान एक-एक सप्ताह में चलाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के लिए हर सप्ताह अलग-अलग थीम होगी, इन थीम पर ही महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

Etawah News: Under the Nari Shakti Mission, Beti Bachao Beti Padhao was made with 5000 candles and lighted the message of awareness

’मिशन शक्ति’ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और अधिकार के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है. यही नहीं लोगों को ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सहभागिता एवं सुरक्षा,  पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. अंतराष्ट्रीय और स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ 24 सरकारी विभाग ‘मिशन शक्ति’ अभियान में जुड़े है.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स